प्रतिबंध के पर्यायवाची शब्द
-
अनिवार्यता
अनिवार्य होने की अवस्था
-
अनुशासन
नियमानुवर्ती बनएबाक हेतु नियन्त्रण: नियमानुवर्तिता, विनय, अदब
-
अवरोध
रुकावट, अटकाव, अड़चन, रोक, बाधा
-
आराम
आराम, विश्राम
-
क़ानून
मनुष्यों के आचार-व्यवहार के लिए राज्य द्वारा स्थिर किए हुए वे नियम या विधान जिनका पालन सबके लिए आवश्यक और अनिवार्य होता है और जिनका उल्लंघन करने से मनुष्य दंडित होता या हो सकता है, राज्य में शांति रखने का नियम, राज-नियम, आईन, विधि
-
क़ायदा
विधि, विधान, क़ानून
-
ख़िलाफ़त
किसी कार्य आदि को रोकने के लिए उसके विपरीत कुछ करने की क्रिया या किसी कार्य, विरोध करने की क्रिया या भाव, विरोध
-
चलन
गति, भ्रमण
-
जोड़ा
एक ही तरह की दो वस्तुए या जीव; युग्म, युगल पति-पत्नी, मिले हुए, 3 समान कर्म, गुण, आकार की वस्तुएं या प्राणी
-
तपस्वी
तप करने वाला पुरुष
-
तापस
तपस्या करने वाला
-
दमन
दबाने की क्रिया, दण्ड
-
दस्तूर
कायदा, रिवाज
-
निग्रह
दण्ड, बन्दीकरण, गिरफ्तारी
-
नियंत्रण
नियमन, रोक
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निरोध
घेरिके राखब
-
निर्देश
बतलाना ; निश्चित करना ; आज्ञा ; कथन ; उल्लेख
-
निषेध
वर्जन, मनाही, न करने का आदेश
-
परंपरा
बहुत-सी घटनाओं, बातों या कार्यों के एक-एक कर होने का क्रम; अनुक्रम, अनुक्रम, पूर्वांपर क्रम, चला आता हुआ सिलसिला
-
परिव्राजक
'परिव्राज'
-
प्रतिकूलता
प्रतिकूल आचरण, प्रतिकूल होने का भाव या क्रिया, विरोध, विपरीतता
-
प्रतिरोध
विरोध
-
प्रथा
चलन , रीति ; नियम
-
प्रबंध
व्यवस्था, बंदोबस्त, इंतिज़ाम
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
बाधा
विघ्न , रुकवट , रोक , अड़चन
-
भिक्षु
भिखारि
-
मनाही
नहीं, रोक, निषेध, मना हो जाना, इंकार कर देना
-
मर्यादा
समुचित सीमा
-
मुमानियत
अनुमति का विपर्याय या अनुमतिहीन होने की क्रिया, अवस्था या भाव
-
यति
वह जिसने इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली हो और जो संसार से विरक्त होकर मोक्ष प्राप्त करने का उद्योग करता हो, संन्यासी, त्यागी, योगी
-
यती
रोक, रुकावट
-
यम
जुड़वाँ
-
यमक
एक प्रकार का शब्दालंकार या अनुप्रास जिसमें एक ही शब्द कई बार आता है पर हर बार उसके अर्थ भिन्न-भिन्न होते हैं
-
यमल
दे० 'यमज'
-
रीति
तरीक़ा
-
रुकावट
रोक, बाधा, अवरोध, अटक
-
रेखा
लकीर, मर्यादा।
-
रोक
बाधा, अटकाव, निशेध, मनाही
-
लकीर
कलम आदि के द्वारा अथवा और किसी प्रकार बनी हुई वह सीधी आकृति जो बहुत दूर तक एक ही सीध में चली गई हो , रेखा , खत
-
लीक
जूँ का अंडा
-
वर्जन
त्याग, छोड़ना
-
विघ्न
किसी काम के बीच में पड़ने वाला अड़चन, रुकावट, बाधा, व्यवधान, अंतराय, खलल
-
विधवा
वह स्त्री जिसका पति मर गया हो, राड़
-
विधि
कोई कार्य करने की रीति , कार्यक्रम , प्रणाली , ढंग , नियम , कायदा , जैसे—पूजा की विधि, यज्ञ की विधि
-
विराम
ठहराव, विश्राम, बोलते समय, वाक्य में वह स्थान जहाँ ठहरना पड़ता है
-
विरोध
भाव विपरीत, वैर, प्रतिरोध बाधा
-
विश्राम
क्षणिक रुकनाइ
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा