प्रणाली के पर्यायवाची शब्द
-
अभ्यास
समीप, निकट
-
आदत
स्वभाव, प्रकृति
-
उत्तराधिकार
किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसकी सम्पत्ति का अधिकार
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
काट-छाँट
काटने और छाँटने की क्रिया या ढंग, कतर-ब्योंत
-
क्रम
पैर रखने की क्रिया, डग भरने की क्रिया
-
खोज
नाश, नष्ट होना, समाप्त होना, शोध करना।
-
गवेषणा
खोज , तलाश , अनुसंधान
-
चलन
गति, भ्रमण
-
चाल
आचरण, गति रीति ढंग कपट, गमन चढने का ढंग
-
ढंग
रीति, प्रणाली, प्रक्रिया
-
ढब
आदत, स्वभाव, अभ्यास
-
तौर
एक प्रकार का यज्ञ
-
दशा
अवस्था, स्थिति या प्रकार, हालत
-
दैव
देवता संबंधी, जैसे, दैव कार्य, दैवश्राद्ध
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
नाली
जल बहने का पतला मार्ग , लकीर के रूप में दूर तक गया हुआ पतला गड्ढा जिससे होकर पानी बहता हो , जल-प्रवाह-पथ
-
नियति
निश्चित परिणति
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
नियमावली
किसी संस्था, सभा आदि के संचालन से संबंधित नियमों की सूची या संग्रह
-
पथ
मार्ग, रास्ता, राह
-
पद्धति
मार्ग ; कार्य प्रणाली ; परिपाटी ; ढंग ; पंक्ति
-
परंपरा
पूर्वसँ चलि अबैत क्रम, परिपाटी, ढाठी
-
परिपाटी
प्रचलित परम्परा, प्रथा, रूढ़ि
-
पूछताछ
कुछ जानने के लिए प्रश्न करने की क्रिया या भाव, किसी बात का पता लगाने के लिए बार-बार पूछना या प्रश्न करना, बातचीत करके किसी विषय में खोज, अनुसंधान या जाँच पड़ताल, जिज्ञासा
-
प्रकार
देखिए : 'प्रकार'
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रचलन
चलना फिरना; चलन ; प्रचार
-
प्रथा
परम्परागत व्यवहार, रूढ़ि, परिपाटी
-
प्रबंध
व्यवस्था, बंदोबस्त, इंतिज़ाम
-
ब्योंत
ढंग, तरीका, उपाय
-
भाग्य
प्रारब्ध. देव।
-
माजरा
हाल, वृत्तांत
-
मामला
मुकद्दमा, कोर्ट-कचहरी के वाद; वाद-विवाद; झगड़ा; रोजगार, काम-धंधा
-
मार्ग
रास्ता, पंथ
-
युक्ति
उपाय, ढंग, तरकीब
-
रस्म
मेलजोल , बरताव
-
रास्ता
गंतव्य स्थान तक पहुँचने के लिए बीच में पड़ने वाला वह भू-भाग जिस पर होकर चलना पड़ता है, मार्ग , राह , मग , पथ
-
रिवाज
प्रथा, रस्म, रीति, चलन, क्रि॰ प्र॰—उठना, —चलना, —निकलना, —पड़ना, —होना
-
रीति
ढँङ्ग , तरीक़ा, प्रकार
-
लक्षण
चिन्ह, निशान, शरीर में देख पड़ने वाली रोग के चिन्ह
-
विद्या
वह ज्ञान जो शिक्षा आदि के द्वारा उपार्जित या प्राप्त किया जाता है, वह जानकारी जो सीखकर हासिल की जाती है, किसी विषय का विशिष्ट ज्ञान, इल्म
-
विधाता
दे. 'बिध-विधाता'
-
विधान
किसी कार्य का आयोजन, अनुष्ठान, प्रबन्ध, विधिपद्धति, प्रणाली, ढंग, उपाय, पूजा व्यवस्था, रचना
-
विधि
कोई कार्य करने की रीति , कार्यक्रम , प्रणाली , ढंग , नियम , कायदा , जैसे—पूजा की विधि, यज्ञ की विधि
-
विरंचि
ब्रह्मा
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
शील
आचार-विचार, चरित्र, स्वभाव, प्रवृत्ति
-
शैली
चाल, ढब, ढंग
-
सड़क
आने-जाने का चौड़ा पक्का रास्ता जिस पर वाहन चलते हैं, राजमार्ग, राजपथ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा