शालीन के पर्यायवाची शब्द
-
उदार
योग में अस्मिता, राग, द्वेष और अभिनिवेश इन चारों क्लेशों का एक भेद या अवस्था जिसमें कोई क्लेश अपने पूर्ण रूप में वर्तमान रहता हुआ अपने विषय का ग्रहण करता रहता है
-
कास
शरद ऋतु में फूलने वाली घास
-
कुलीन
अच्छे वंश का, खानदानी
-
जात
जन्म
-
दुर्गा
(पुराण) एक प्रसिद्ध देवी जिसका दुर्गा नाम दुर्ग राक्षस का वध करने के कारण पड़ा था, आदि शक्ति
-
नम्र
विनीत , झुका हुआ
-
पुंगव
बैल , वृष
-
प्रशिक्षित
जिसे किसी प्रकार का प्रशिक्षण मिला हो
-
बुद्धिमान
जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो, जिसकी बुद्धि बहुत प्रखर हो
-
भद्र
क्षेम कुशल
-
भलामानुष
अच्छा व्यक्ति, भला आदमी, सभ्य पुरुष
-
महाशय
दे० 'महानुभाव'
-
लज्जाशील
जिसमें लज्जा हो, जो बात बात में शरमाता हो, लजीला
-
वकुल
अगस्त का पेड़ या फूल
-
वर्ष
बरख, साल
-
विनम्र
झुका हुआ, नम्र
-
विनयी
विनययुक्त, नम्र
-
विनीत
विनम्र, सुशील
-
वीणा
प्राचीन काल का प्रसिद्ध बाजा
-
शरद
शरद ऋतु।
-
शरीफ़
भला आदमी, सज्जन व्यक्ति।
-
शारद
शरद् ऋतुसम्बन्धी
-
शिक्षित
जिसने शिक्षा पाई हो, पढ़ा लिखा
-
शिष्ट
मंत्री , सभासद
-
शीलवान
जो सबके साथ अच्छा,उचित एवं प्रिय व्यवहार करता हो
-
श्वेत कमल
सफेद रंग का कमल
-
संत
सन्यासी
-
संवत्सर
वर्ष , साल
-
संस्कृत
सुधारल
-
सच्चरित्र
सुशील, भलमानुस
-
सज्जन
भला आदमी, सत्पुरुष
-
सदाचारी
अच्छे आचरणवाला पुरुष, अच्छे चाल चलन का आदमी सद्वृत्तिशील
-
सभ्य
जो किसी सभा में संमिलित हो और उसके विचारणीय विषयों पर अपनी संमति दे सकता हो, सभासद, सदस्य, वह जिसका व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन श्रेष्ठ हो, वह जिसका आचार व्यवहार और रहन सहन उत्तम हो, कुलीन व्यक्ति, वह जिसमें तहजीब हो, भला आदमी
-
सरस्वती
एक प्राचीन नदी जो पंजाब में बहती थी और जिसकी क्षीण धारा कुरुक्षेत्र के पास अब भी है
-
साधु
साधु, संन्यासी, वैरागी।
-
सारंगी
एक तार वाद्य
-
सुशील
शीलवान, चरित्रवान, शान्तिप्रिय, सुन्दर।
-
सौम्य
सोमलता संबंधी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा