Synonyms of shisht
शिष्ट के पर्यायवाची शब्द
-
अनुकूल
(व्यक्ति या परिस्थिति) जो इच्छा, रुचि या समय के अनुरूप या उपयुक्त हो, जो किसी के अनुरूप या मुआफिक़ हो
-
उदार
योग में अस्मिता, राग, द्वेष और अभिनिवेश इन चारों क्लेशों का एक भेद या अवस्था जिसमें कोई क्लेश अपने पूर्ण रूप में वर्तमान रहता हुआ अपने विषय का ग्रहण करता रहता है
-
कुलीन
अच्छे वंश का, खानदानी
-
चंट
चालाक, होशियार
-
चतुर
चालाक
-
चारु
मनोहर , सुंदर
-
चालाक
चालाक, चतुर, होशियार
-
दक्षिण
दक्खिन, उत्तर की विपरीत दिशा; अनुकूल स्थिति
-
दक्षिण दिशा
उत्तर के सामने की दिशा
-
दाहिना
उस पार्श्व का जिसके अंगों की पेशियों में अधिक बल होता है , उस ओर का जिस ओर के अंग काम करने में अधिक तप्तर होते हैं , 'बायाँ' का उलटा , दक्षिण , अपसव्य , जैसे, दाहिना हाथ, दाहिना पैर, दाहिनी आँख
-
दुनियादार
सांसरिक प्रपंच में फँसा हुआ मनुष्य, संसारी
-
नगरवासी
वह जो शहर में निवास करता हो या शहर में रहने वाला व्यक्ति , वह जो नगर में रहता हो, नागरिक, शहरी व्यक्ति, पुरवासी
-
नम्र
विनीत , झुका हुआ
-
नागर
नगर संबंधी
-
निपुण
चतुर , प्रवीण ; ठीक ; पूर्ण
-
निष्णात
कुशल , प्रवीण , निपुण
-
परिष्कृत
साफ किया हुआ, शुद्ध किया हुआ
-
पुंगव
बैल , वृष
-
प्रशिक्षित
जिसे किसी प्रकार का प्रशिक्षण मिला हो
-
बुद्धिमान
जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो, जिसकी बुद्धि बहुत प्रखर हो
-
भद्र
शिष्ट, भला, शरीफ़, सभ्य, सुशिक्षित
-
भलामानस
सज्जन व्यक्ति, भला व्यक्ति, नेक आदमी, वह व्यक्ति जो किसी को हानि न पहुँचाए
-
भलामानुष
अच्छा व्यक्ति, भला आदमी, सभ्य पुरुष
-
भाग्यशाली
जो भाग्य का धनी हो
-
भास्वर
दीप्तियुक्त, चमकदार, प्रकाशमय, चमकीला
-
महाशय
दे० 'महानुभाव'
-
मृदुल
जिसमें कठोरता या उग्रता न हो, जो कड़ा या सख्त न हो, कोमल, मुलायम, नरम
-
लज्जाशील
जिसमें लज्जा हो, जो बात बात में शरमाता हो, लजीला
-
विनम्र
झुका हुआ, नम्र
-
विनयी
नम्र
-
विनीत
विनम्र, सुशील
-
शरीफ़
भला आदमी, सज्जन व्यक्ति।
-
शालीन
जो धृष्ट या उद्दंड न हो, विनीत, नम्र, सुशील, लज्जाशील
-
शिक्षित
जिसने शिक्षा पाई हो, पढ़ा लिखा
-
शीलवान
जो सबके साथ अच्छा,उचित एवं प्रिय व्यवहार करता हो
-
श्रील
धनाढ्य, धनी
-
श्लील
उत्तम, नफीस, श्रेष्ठ
-
संत
सन्यासी
-
संस्कृत
व्याकरण के नियमों द्वारा व्युत्पन्न शब्द
-
सच्चरित्र
सुशील, भलमानुस
-
सज्जन
भला आदमी, सत्पुरुष
-
सदाचारी
सत्य का आचरण करने वाला।
-
सभासद
वह जो किसी सभा में संमि- लित हो और उसमें उपस्थित होनेवाले विषयों पर संमति देने का अधिकार रखता हो, सदस्य, सामाजिक, पार्षद
-
सभ्य
जो किसी सभा में संमिलित हो और उसके विचारणीय विषयों पर अपनी संमति दे सकता हो, सभासद, सदस्य, वह जिसका व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन श्रेष्ठ हो, वह जिसका आचार व्यवहार और रहन सहन उत्तम हो, कुलीन व्यक्ति, वह जिसमें तहजीब हो, भला आदमी
-
साधु
साधु, संन्यासी, वैरागी।
-
सुंदर
सुन्दर, रूपवान, खूबसूरत।
-
सुशील
शीलवान, चरित्रवान, शान्तिप्रिय, सुन्दर।
-
सौम्य
सोमलता संबंधी
-
स्निग्ध
चिक्कन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा