विभा के पर्यायवाची शब्द
-
अंशु
किरण
-
अभिख्या
नाम, यश, कीर्ति,प्रसिद्धि, ख्याति, नेक नामी
-
अर्चि
अग्नि आदि की शिखा
-
अस्र
कोना
-
आभा
दीप्ति, चमक, कान्ति, प्रतिबिम्ब, छाया
-
आलोक
देखना, अवलोकन करना
-
उजाला
प्रकाश से भरा हुआ या प्रकाश से पूर्ण, प्रकाशमान, अँधेरा का उल्टा
-
उजास
प्रकाश, उजेला
-
उजियाला
'उजाला'
-
ओज
कृपणता, किफायतदारी, कार्पण्य, जैसे, —वह बहुत ओज से खर्च करता है
-
कांति
पति, शौहर
-
किरण
प्रकाश की रेखा, रश्मि
-
क्षणदा
रात्रि, रात
-
क्षपा
रात, रजनी ; हल्दी
-
ख़ूबसूरती
सुंदरता, सौंदर्य, हुस्न, रूप, लावण्य, खूबसूरत होने की अवस्था या भाव
-
चमक
प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना
-
चारुता
सुंदरता, मनोहरता, सुहावनापन
-
छवि
शोभा , सुंदरता
-
जगमगाहट
चमक, चमचमाहट, जगमगाने का भाव, एक तरह का प्रकाश, चमकीले या दीप्त होने की अवस्था या भाव
-
ज्योति
लौ
-
तमा
राहु
-
तमी
रात्रि
-
तेज
दीप्ति , कांति , चमक , दमक , आभा
-
त्विषा
प्रभा, दीप्ति, तेज
-
दिव्यता
दिव्य का भाव
-
दीप्ति
एक विश्वेदेव का नाम (महाभारत)
-
द्युति
(हरिवंश) एक ऋषि का नाम जो चतुर्थ मनु के समय में थे
-
द्योत
प्रकाश
-
निकाई
अच्छाई
-
निशा
रात्रि, रजनी, रात
-
निशि
राति
-
निशीथ
सोने का समय, रात
-
प्रकट
जो सामने आया हो, जो प्रत्यक्ष हुआ हो, जाहिर, जैसे,—इस नगर में प्लेग प्रकट हुआ है
-
प्रकाश
वह जिसके भीतर पड़कर चीजें दिखाई पड़ती हैं , वह जिसके द्वारा वस्तुओं का रूप नेत्रों को गोचर होता है , दीप्ति , आभा , आलोक , ज्योति , चमक , तेज
-
प्रद्योत
किरण, रश्मि, दीप्ति, आभा
-
प्रभा
दीप्ति , प्रकाश , आभा , चमक
-
भा
इच्छा, चाहे, या, अच्छा लगना
-
भाति
भाँति
-
भास
ज्ञात होना , मालूम होना
-
भासा
भाषा
-
मधुरिमा
जो बहुत अधिक मीठा हो
-
मयूख
ज्योति की वे अति सूक्ष्म रेखाएँ जो प्रवाह के रूप में सूर्य, चंद्र, दीपक आदि प्रज्वलित पदार्थों में से निकलकर फैलती हुई दिखाई देती हैं, किरण, रश्मि
-
मरीचि
किरण
-
माधुरी
मधुर होने की अवस्था या भाव, मधुरता, मिठास
-
यामिनी
रात
-
रजनी
रात , निशा , रात्रि
-
रमणीयता
सुंदरता
-
रमा
लक्ष्मी
-
रश्मि
किरण
-
रात
रात्रि
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा