सिंह के पर्यायवाची शब्द
-
आभूषण
गहना, जे़वर, आभरण, अलंकार
-
ईश्वर
कलेश, कर्म विपाक, अलस पुरुष, परमेश्वर, भगवान्, मालिक, स्वामी
-
कंठीरव
सिंह
-
कमल
एक फूल जो पानी में होता है
-
करिदारक
सिंह, शेर
-
कर्पूर
वस्त्रक प्रभेद
-
कामदेव
प्रेम का देवता।
-
कृष्ण
काले या साँवले रंग का, काला, श्याम, स्याह
-
केश
सिर का बाल
-
केशरी
सिंह
-
केशी
प्राचीन काल के एक गृहपति का नाम
-
केसरी
सिंह, घोड़ा
-
केहरी
सिंह
-
कोयल
कोयल; वह पका आम जो किनारे सूख कर विशेष सुगंध देता हो। कहते हैं ऐसे फल पर कोयल पाद देती है तभी यह ऐसा हो जाता है
-
कोलदल
नख नामक गंधद्रव्य
-
क्रव्याद
मांस खानेवाला, वह जो मांस खाता हो, जैसे, राक्षस, गिद्ध, सिंह आदि
-
खंजन
एक सुंदर पक्षी जो बहुत चंचल होता है और जिसकी उपमा कविगण नेत्रों से देते हैं
-
खुर
पशुओं के पैरों तले कुचला जाकर नष्ट फसल, दे. 'धंगा', लीपी-पोती जमीन या स्थान जिसे पशुओं या आदमी द्वारा धाँगा गया हो
-
गगन
आसमान, आकाश, नभ, व्योम, अंतरिक्ष, आकाशस्थ ईश्वर या देव, खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान, आकाश
-
गरुड़
पक्षियों का राजा, एक बड़ा पक्षी जो भगवान विष्णु का वाहन कहलाता है
-
गरुड़
विष्णु के वाहन जो पक्षियों के राजा माने जाते हैं
-
घोड़ा
चार पैरों वाला एक प्रसिद्ध और बड़ा पशु , अश्व , वाजि , तुरंग
-
चंदन
सुगन्धित लकड़ी का एक पेड़ जो अधिकतर दक्षिण भार के मलय-प्रदेश में होता है; उस वृक्ष की लकड़ी; तिलक करने की सफेद अथवा पीली मिट्टी, तिलक
-
चंद्रमा
आकाश में चमकने वाला एक उपग्रह जो महीने में एक बार पृथ्वी की प्रदक्षिणा करता है और सूर्य से प्रकाश पाकर चमकता है
-
चातक
एक पक्षी जे काव्य-परम्पराक अनुसार केवल स्वाती नक्षत्रक वर्षाक बिन्दु पिबैत अछि
-
चित्रकाय
चीता, तेंदुआ
-
चीता
चीता, एक प्रकार का बाघ
-
छाता
छतरी, छज्जा, छत्ता,
-
जल
पानी, नीर
-
तलवार
एक प्रसिद्ध हथियार, तलवार, 'तल्वार' भी प्रयुक्त
-
दिन
देना, प्रदान करना
-
दीपक
मिट्टी का बना हुआ लघु आकार का पात्र जिसमें बत्ती जलाते हैं, चिराग़, दीप, दीया
-
दीप्त
स्वर्ण, सोना
-
नखरी
नख नाम का गंधद्रव्य
-
नखी
वह जानवर जो नाख़ूनों से किसी पदार्थ को चीर या फाड़कर खाता हो, शेर जैसे- चीता, शेर आदि
-
नाहर
टेसू का फूल
-
पंचानन
जिसके पाँच मुँह हों, पंचमुखी
-
पंचास्य
सिंह, विशेस-दे॰ 'पंचानन'
-
पक्षी
चिड़िया
-
पण्यविलासिनी
वेश्या, रंडी
-
पपीहा
चातक (एक पक्षी)
-
पराक्रमी
शक्तिवान , पराक्रमवाला
-
पशुनाथ
शिव
-
पशुराज
सिंह
-
पाणिज
उँगली
-
पारींद्र
सिंह
-
बाघ
शेर; बहादुर व्यक्ति
-
बाण
आदत, स्वभाव, व्यसन
-
भारि
बड़ा या बड़ी महान, कठिन; 'भारि काम' 'बडि भारि बात' बड़ी बात; भारी, वजनदार, 'भारि ब्वज'–भारी बोझ; 'भारि पड़ण'- भारी पड़ना
-
भीम
महाभारत में पाँच पांडवों में से एक भीमसेन, युधिष्ठिर के छोटे भाई जो अर्जुन से बड़े थे, हिडिंबापति, पवनसुत, मारुति
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा