सर्वाधिक खोजे गए शब्द
-
आयोजक
आयोजन या व्यवस्था करने वाला, तैयारी करने वाला, प्रबंधक, इंतिज़ामिया
-
आयोजन
कार्यक्रम, समारोह
-
शीतकालीन
शीत ऋत में होने वाला, शीतकाल संबंधी, शीतकाल का
-
दीया
उजाले के लिए जलाई हुई बत्ती, जलती हुई बत्ती, चिराग़
-
दशहरा
ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि जिसे गंगा दशहरा भी कहते हैं
-
ऋतु
प्राकृतिक अवस्थाओं के अनुसार वर्ष के दो-दो महीनों के छह विभाग, मौसम
-
नवरात्र
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक और आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक के नौ-नौ दिन जिनमें लोग नवदुर्गा का व्रत, घटस्थापन तथा पूजन आदि करते हैं
-
श्राद्धकर्म
अंत्येष्टि क्रिया
-
श्राद्धक्रिया
देखिए : 'श्राद्धकर्म'
-
श्राद्ध
सनातनी हिंदुओं में पितरों या मृत व्यक्तियों के उद्देश्य से किए जाने वाले पिंडदान, ब्राह्मण भोज आदि कृत्य जो उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए किए जाते हैं, वह कृत्य जो शास्त्र के विधान के अनुसार पितरों के उद्देश्य से किया जाता है
-
दंड
डंडा, सोंटा, लाठी
-
आज़ादी
किसी दूसरे के अधीन नहीं बल्कि स्वयं अपने अधीन या स्वतंत्र होने की अवस्था या भाव, स्वतंत्रता, स्वाधीनता
-
जिजीविषा
जीने की इच्छा, जीवन की चाह, जीवटता
-
अभिसंधि
प्रतारणा, वंचना, धोखा
-
पदभार
किसी कार्य या पद का उत्तरदायित्व या किसी कार्य के निर्वाह तथा संचालन की पूरी ज़िम्मेदारी
-
न्याय
नियम के अनुकूल बात, उचित बात, हक़ बात, नीति, इंसाफ़
-
अणुशक्ति
परमाणु शक्ति या ऊर्जा, आणविक शक्ति, आणविक ऊर्जा
-
मृदुत्पल
नीलोत्पल, नील-पद्म, नील-कमल
-
बहस
किसी विषय को सिद्ध करने के लिए उत्तर प्रत्युत्तर के साथ बातचीत, खंडन-मंडन की युक्ति, वाद, दलील, तर्क
-
निर्वाचन क्षेत्र
वह स्थान या क्षेत्र जिसे अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार हो
-
निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचन की देख-रेख और व्यवस्था करने वाला अधिकारी
-
होलिका
(हिन्दू) होली का त्योहार
-
अनुच्छेद
नियम, अधिनियम आदि का वह अंश जिनमें एक बात का विशद विवरण तथा उसके प्रतिबंधों का उल्लेख होता है, जैसे— राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र की 7 वीं धारा का दूसरा अनुच्छेद
-
अंतर्राष्ट्रीय
अपने राष्ट्र की भीतरी बातों से संबंध रखनेवाला
-
महिला
स्त्री के लिए प्रयुक्त आदरसूचक शब्द, स्त्री, औरत
-
प्रसंग
विवेचन विषय अथवा बातचीत का वह पहले वाला अंश जिसके संबंध में अब कुछ और कहा जा रहा हो, विवेच्य विषय का स्वरूप और परंपरा
-
उपलक्ष्य
वह विचार जिसे पूरा करने के लिए कोई काम किया जाए, उद्देश्य, निमित्त, दृष्टि
-
प्राण-प्रतिष्ठा
प्राण धारण कराना
-
अभिनंद
प्रसन्न या आनंदित करने वाला
-
विशोक
अशोक वृक्ष
-
निर्मोह
जिसके मन में मोह या अज्ञान हो
-
अनुयोज्य
जिसके विषय में पूछताछ की आवश्यकता हो, प्रष्टव्य
-
कालांतर
उल्लिखित समय के बाद का समय, अंतराल, अन्य समय, दूसरा समय, बाद का काल, समय का अंतराल
-
त्रिफला
आँवले, हड़ और बहेड़े का समूह
-
प्रभाव
अस्तित्व में आना, उद्भव, प्रादुर्भाव
-
राज्याभिषेक
राजसिंहासन पर बैठने के समय या राजसूय यज्ञ में राजा का अभिषेक जो वेद मंत्रों द्वारा पवित्र तीर्थों के जल और औषधियों से कराया जाता है
-
अवमानना
कोई ऐसा काम या बात करने की क्रिया जिससे किसी का मान या प्रतिष्ठा घटे, अपमान, तिरस्कार
-
यवन
वेग, तेज़ी
-
मीमांसा दर्शन
हिंदुओं का एक दर्शन शास्त्र
-
जीर्ण-शीर्ण
जो क्षीण अवस्था में हो
-
पुनर्नवा
एक छोटा औषधीय पौधा जिसकी पत्तियाँ चौलाई की पत्तियों की सी गोल गोल होती हैं, गदह-पूरना नाम की वनस्पति
-
राजयोग
वह प्राचीन योग जिसका उल्लेख पतंजलि ने योगशास्त्र में किया है, अष्टांग योग
-
निवृत
बंद, घिरा हुआ
-
देशक
उपदेश करने वाला, उपदेशक, उपदेष्टा
-
दिग्दर्शक
दिशाओं का ज्ञान कराने वाला, दिशा बतलाने वाला
-
धारक
धारण करने वाला, धारने वाला, धारयिता
-
परिलक्षित
जो स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा हो, दृष्टिगोचर
-
पर्यन्य
इंद्र
-
संविधान
ठीक तरह से किया गया विधान या व्यवस्था, उत्तम प्रबंध, विधान, व्यवस्था, प्रबंध, रचना, बनावट, प्रथा, रीति
-
शिद्दत
तेज़ी, ज़ोर, उग्रता, प्रचंडता
-
सकस
देखिए : 'शख़्स'
-
बैरिया
लाल-भूरे रंग का बैल
-
सुराही
जल रखने का एक प्रकार का प्रसिद्ध पात्र जो प्रायः मिट्टी का और कभी-कभी पीतल या जस्ते आदि धातुओं का भी बनता है
-
अंबर
खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान, आकाश, आसमान
-
सिक्थक
भात
-
परीक्षित
जिसकी जाँच की गई हो, जाँचा हुआ, सत्यापित, जिसका इम्तिहान लिया गया हो, कसा, तपाया हुआ
-
प्रचलित
जो प्रचलन में हो, जारी, चलता हुआ, जिसका चलन हो, जो उपयोग या व्यवहार में आ रहा हो
-
दीपिका
छोटा दीया, छोटा दीपक
-
चाक्षुष
नेत्र या चक्षु संबंधी, आँख से देखने का, जिसका बोध या ज्ञान नेत्र से हो, चक्षुग्राह्य
-
अवशेष
जो उपयोग में न आने के कारण बच गया हो, बचा हुआ, शेष, बाक़ी
-
अतींद्रिय
जो इंद्रियज्ञान के बाहर हो, जिसका अनुभव इंद्रियों द्वारा न हो, अगोचर, अलौकिक, पारलौकिक, अप्रत्यक्ष, अव्यक्त
-
कश्यप
एक वैदिककालीन ऋषि का नाम
-
साहसी
साहस रखने वाला या जिसमें साहस हो, दिलेर, पराक्रमी, हिम्मती
-
लोहड़ी
भारत के पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में जनवरी के मध्य में मनाया जाने वाला एक त्यौहार, लोढ़ी
-
साक्षी
वह मनुष्य जिसने किसी घटना को अपनी आँखों देखा हो, चश्मदीद गवाह
-
मालव
भारत के मध्यप्रदेश राज्य में मालवा नामक प्रदेश, मालवा देश
-
अभाव
सत्ता या अस्तित्व के न होने की अवस्था या भाव, उपस्थित या विद्यमान न होने की अवस्था या भाव, असत्ता, अनस्तित्व, नेस्ती, अविद्यमानता, न होना
-
नवनीत
दही या दूध मथने से निकला हुआ उसका सार भाग जिसे तपाने से घी बनता है, मक्खन
-
साध्वी
पतिव्रता, पतिपरायणा (स्त्री)
-
आर्य
श्रेष्ठ, उत्तम
-
प्रभु
वह जो अनुग्रह या निग्रह करने में समर्थ हो, जिसके हाथ में रक्षा, दंड और पुरस्कार हो, अधिपति, नायक
-
चिंतक
चिंतन करने वाला, ध्यान रखने वाला, विचारक
-
आराधना
किसी देवी, देवता आदि पर जल, फूल आदि चढ़ाकर या उनके आगे कुछ रखकर किया जाने वाला धार्मिक कार्य, पूजा, सेवा, उपासना
-
बौद्ध
गौतम बुद्ध या उनके चलाए हुए धर्म से संबंध रखने वाला, बुद्ध द्वारा प्रचारित या बुद्ध संबंधी, जैसे,
-
चपल
कुछ काल तक एक स्थिति में न रहने वाला, बहुत हिलने-डोलने वाला, चंचल, तेज़, फुरतीला, चुलबुला
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा